Sunday, April 20, 2014

Question Paper | RJS Pre 2011 | Rajasthan Judicial Service Competitive (Preliminary) Examination 2011


Rajasthan Judicial Services Civil Judge (Junior Division) Competitive (Preliminary) Examination- 2011

Question Number: 91-100

91. 'ग्रामागत' शब्द का समास विच्छेद होगा
(1) ग्राम को गया हुआ
(2) ग्राम को आया हुआ
(3) ग्राम से गया हुआ
(4) ग्राम में आया हुआ

92. 'रसोत्पत्ति' शब्द संधि से बना है जिसका निर्माण इन वर्णों के मिलने से हुआ है
(1) उ + उ
(2) आ + उ
(3) ओ + उ
(4) अ + उ

93. इनमें से एक शब्द 'रात' का पर्यायवाची नहीं है
(1) निशा
(2) यामिनी
(3) उर्मि
(4) विभावरी

94. कृपया आवश्यक कार्यवाही करें' टिप्पण के लिए अंग्रेजी में लिखा जाता है
(1) Necessary action is needed
(2) Please take action
(3) Please take necessary action
(4) Do the needful

95. 'Against Public Interest' के लिए उपयुक्त हिन्दी पद होगा
(1) जनता के लिए
(2) लोकहित में
(3) जनता के साथ
(4) लोक हित के प्रतिकूल

96. इनमें एक वाक्य शुद्ध है
(1) सच सुनते ही उसका चेहरा उतर गया.
(2) जबरदस्ती आप जो चाहे करें.
(3) सोरठा हिन्दी का एक छन्द है.
(4) मैंने एक साल तक आपकी प्रतीक्षा देखी.

97. विमति (असहमति) टिप्पणी के लिए अंग्रेजी में उपयुक्त पद है
(1) No objection note
(2) Objection note
(3) Negative note
(4) Note of dissent

98. 'तबेल की बला बन्दर के सिर' लोकोक्ति का अर्थ
(1) दोषी कोई, फंसे कोई
(2) दोषी को पहचाने ना
(3) दोष स्वीकार
(4) दोषी को खोजक

99. साक्ष्य या गवाही के लिए अंग्रेजी का उपयुक्त शब्द है
(1) Estimate
(2) Present
(3) Evidence
(4) Exempt

100. अंग्रेजी के 'SINE DIE' पद के लिए हिन्दी में उपयुक्त पद है
(1) बंद करना
(2) स्थगित
(3) तिरस्त करना
(4) अनिश्चित काल के लिए


No comments:

Post a Comment